Glenn McGrath: पूर्व ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से ग्लेन मैक्ग्रा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिसके बारे में फैंस को उनके सोशल मीडिया खासतौर से इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी मिलती ही रहती है। इस बीच ग्लेन मैक्ग्रा के घर में एक नन्हा मेहमान आया है जिसके बारे में खुद ग्लेन मैक्ग्रा ने पोस्ट शेयर कर इमोशनल कहानी बयां की है।
ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह हमारे परिवार का नया हिस्सा है। ये टोटेनहम के पास मेरे भाई के खेत से आया है। इसे जन्म देते ही इसकी मां की मौत हो गई। मेरी बेटी मैडिसन ने जोर देकर कहा कि हम उसे बचाएं और वह हमारे साथ आए और हमारे साथ रहे। वह अब सनशाइन कोस्ट में खुश है।'
दरअसल, ग्लेन मैक्ग्रा ने एक भेड़ के बच्चे को अपने घर लाया है जिसके साथ उन्होंने कई क्यूट तस्वीर भी शेयर की है। ग्लेन मैक्ग्रा के इस गेस्चर के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि ग्लेन मैक्ग्रा ना केवल ऑस्ट्रेलिया के बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं।