Cricket Image for Sourav Ganguly Ab De Villiers Glenn Mcgrath Retired In Their Prime (cricketer retired in their prime)
क्रिकेट एक ऐसा खेला है जिसमें खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की उम्र 35 साल के बाद लगभग-लगभग आने लगती है। ऐसा कम ही देखा गया है कि किसी क्रिकेटर ने अपने करियर के चरम पर इस खेल से अलविदा कहा हो। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ उन 5 क्रिकेटर्स का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की बुलदिंयों पर इस खेल को छोड़ा था।
कुमार संगाकारा: श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने जब इंटरनेशन क्रिकेट से अलविदा कहा तब वो अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में थे। वर्ल्ड कप 2015 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही कुमार ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 4 शतक ठोके थे। कुमार संगाकारा ने साल 2015 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।



