इस महारिकॉर्ड को धारण कर कोहली ने रचा नया इतिहास, बने महारिकॉर्डधारी क्रिकेटर
5 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आज भारत के महान विराट कोहली का बर्थडे है। कोहली आज पूरे 28 साल के हो गए हैं। इस मौके पर कोहली ने वनडे क्रिकेट में अबतक 176 मैच खेल चुके हैं और वनडे क्रिकेट
5 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आज भारत के महान विराट कोहली का बर्थडे है। कोहली आज पूरे 28 साल के हो गए हैं। इस मौके पर कोहली ने वनडे क्रिकेट में अबतक 176 मैच खेल चुके हैं और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। कोहली के नाम 176 वनडे में 7570 रन दर्ज हैं।
BREAKING: इस गेंदबाज से "डर" लगता है कोहली को..
दूसरे नंबर पर 176 वनडे मैच खेलकर एबी डीविलियर्स ने 7291 रन बनाए हैं इसके अलावा इतने ही वनडे मैच खेसने के बाद गांगुली के नाम 6868 रन दर्ज थे।
Trending
BREAKING: भारत को मिला नया कप्तान, इस टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
176 वनडे मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज
आपको बता दें कि कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत इस साल 10 पारियों में कुल 56.00 का रहा है तो वहीं वनडे में इस साल 10 वनडे मैचों में 92.37 का है।