India Vs New Zealand: भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप 2021 का सफर खत्म हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का अगल मिशन न्यूजीलैंड है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच पहला T20 मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा।
T20 सीरीज से पहले अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 18 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं भारत ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। एक मुकाबला बिना नतीजा निकले खत्म हुआ था।
वहीं दोनों देशों के बीच हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की ही तूती बोली है। नंबर 1 पर ईश सोढ़ी हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं वहीं उनके जोड़ीदार मिशेल सेंटनर ने 12 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं। नंबर 2 पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है जिन्होंने 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।