सचिन के इस खास रिकॉर्ड को कोहली के लिए तोड़ना होगा मुश्किल
25 अक्टूबर,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। बीते रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में हुए तीसरे वन डे में विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। 27 साल के कोहली ने
25 अक्टूबर,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। बीते रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में हुए तीसरे वन डे में विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। 27 साल के कोहली ने अपने इस पारी के दौरान कई नए कीर्तिमान बनाए।
चौथे वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई छुट्टी
कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसमें विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे हैं।
Trending
4G से भी ज्यादा स्पीड है धोनी, रॉस टेलर को इस तरह से किया स्टंप
अपनी सरजमीं पर जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं। इस मामले में सबसे आगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने घरेलू मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 89 मैचों में 47.27 की औसत से 3593 रन बनाए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेली गई पारी उनकी बेस्ट पारी है।
चौथे वनडे से पहले धोनी एंड कंपनी के लिए आई बुरी खबर, क्रिकेट फैन्स को निराश करने वाली खबर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस हैं जिन्होंने 73 मैचों में 2446 रन बनाए हैं।
धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..
अपनी सरजमीं पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी