IND vs WI: विराट कोहली ने 16 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड
29 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ एक
29 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक वह 4 वनडे मैचों में 3 शतक की मदद से 420 रन बना चुके हैं। इससे पहले कोहली ने गुवाहटी में 140 रन, विशाखपटनम ने नाबाद 157 रन और पुणे में 107 रन की पारी खेली थी।
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 2014-15 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में 413 रन बनाए थे।
Most runs in an ODI series vs WI:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 29, 2018
416 V KOHLI this series *
413 H Amla in SA, 2014/15
404 M Waugh in Aus, 2000/01
402 H Amla in WI, 2010
361 J Kallis in SA, 2003/04
360 Babar Azam in UAE, 2016#INDvWI
गौरतलब है कि इस हाल ही में कोहली ने बतौर भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (1573 रन) के रिकॉर्ड़ को तोड़ा था।