भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन (8 फरवरी) दूसरी पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा डेल स्टेन का रिकॉर्ड
पारी की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले अश्विन ने 61 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही अश्विन के टेस्ट में 386 विकेट हो गए औऱ वह पहले 75 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन (Dale Steyn) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
अश्विन के 75 टेस्ट मैचों में 386 विकेट हो गए हैं, वहीं स्टेन ने अपने करियर के पहले 75 टेस्ट मैच में 383 विकेट हासिल किए थे। 378 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली चौथे और 358 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ पांचवें नंबर पर हैं।
Most wickets after 75 Test matches
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 8, 2021
420 - M Muralidharan
386 - R Ashwin
383 - Dale Steyn
378 - Richard Hadlee
358 - Glenn McGrath#IndvEng#IndvsEng#IndvsEng2021