Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, विकेट के छक्के से तोड़ा डेल स्टेन और इयान बॉथम का रिकॉर्ड

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन (8 फरवरी) दूसरी पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।   तोड़ा डेल स्टेन का...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 08, 2021 • 16:40 PM
Cricket Image for रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, विकेट के छक्के से तोड़ा डेल स्टेन और रिकॉर्ड
Cricket Image for रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, विकेट के छक्के से तोड़ा डेल स्टेन और रिकॉर्ड (Ravichandran Ashwin, Image Credit: Twitter)
Advertisement

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन (8 फरवरी) दूसरी पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

तोड़ा डेल स्टेन का रिकॉर्ड

पारी की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले अश्विन ने 61 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही अश्विन के टेस्ट में 386 विकेट हो गए औऱ वह पहले 75 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन (Dale Steyn) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Trending


अश्विन के 75 टेस्ट मैचों में 386 विकेट हो गए हैं, वहीं स्टेन ने अपने करियर के पहले 75 टेस्ट मैच में 383 विकेट हासिल किए थे। 378 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली चौथे और 358 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ पांचवें नंबर पर हैं।

निकले इयान बॉथम से आगे

अश्विन सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के इयान बॉथम को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने करियर में 28वीं बार यह कारनामा किया है।

बॉथम ने अपने करियर में खेले गए 102 टेस्ट मैच की 168 पारियों में 27 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रनों का स्कोर बनाया था जबकि उसने भारत को उसकी पहली पारी में 337 रन पर ऑल आउट करके 241 रनों की बढ़त ले ली थी और अब उसने इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जोए रूट ने सर्वाधिक 40, ओली पोप ने 28, डोमिनीक बेस ने 25, डेनियल लॉरेंस ने 18 और डॉमिनीक सिब्ले ने 16 रन बनाए। 

भारत के लिए अश्विन के छह विकेटों के अलावा शाहबाज नदीम ने दो और इशांत शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement