भारत बनाम बांग्लादेश ()
कोलंबो, 14 मार्च | भारत ने बुधवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रनों से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
भारत की टी20 इंटरनेशनल में 60वीं जीत है। जीत के मामले में भारत ने साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है। साउथ अफ्रीका ने भी टी- 20 इंटरनेशनल में 60 मैच जीते हैं। पहले नंबर पर पाकिस्तान है जिसके नाम 74 मैच जीतने का रिकॉर्ड है।
स्कोरकार्ड
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 177 रनों की चुनौती रखी थी। बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी।
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली।