प्रदूषण के कारण विंडीज के खिलाड़ियों ने लखनऊ में पहने मास्क Images (twitter)
लखनऊ, 9 नवंबर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच यहां के अटल विहारी स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऐसी चीज देखने को मिली जिसकी उम्मीद इस शहर में नहीं थी। मैच में विंडीज के कुछ खिलाड़ी चेहरे पर मास्क पहने हुए नजर आए।
इसका कारण हालांकि प्रदूषण नहीं है बल्कि मैदान पर भारी संख्या में उड़ रहे कीड़े हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान केरान पोलार्ड, जेसन होल्डर, विकेटकीपर शाई होप के चेहरों पर मास्क नजर आए तो वहीं कुछ खिलाड़ी खाली खड़े हुए अपनी टी-शर्ट की कॉलर से मुंह ढक रहे थे।