प्रदूषण के कारण विंडीज के खिलाड़ियों ने लखनऊ में पहने मास्क
लखनऊ, 9 नवंबर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच यहां के अटल विहारी स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऐसी चीज देखने को मिली जिसकी उम्मीद इस शहर में नहीं थी। मैच में विंडीज के कुछ
लखनऊ, 9 नवंबर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच यहां के अटल विहारी स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऐसी चीज देखने को मिली जिसकी उम्मीद इस शहर में नहीं थी। मैच में विंडीज के कुछ खिलाड़ी चेहरे पर मास्क पहने हुए नजर आए।
इसका कारण हालांकि प्रदूषण नहीं है बल्कि मैदान पर भारी संख्या में उड़ रहे कीड़े हैं।
Trending
वेस्टइंडीज के कप्तान केरान पोलार्ड, जेसन होल्डर, विकेटकीपर शाई होप के चेहरों पर मास्क नजर आए तो वहीं कुछ खिलाड़ी खाली खड़े हुए अपनी टी-शर्ट की कॉलर से मुंह ढक रहे थे।
मैदान पर इस तरह की समस्या का सामना करने के कारण पोलार्ड और होल्डर ने 34वें ओवर के बाद अंपायरों से बात भी की।
हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में खेले गए मैच में प्रदूषण एक समस्या थी जिसके कारण बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मास्क पहन कर अभ्यास किया था। इससे मैच पर संदेह खड़ा हुआ था लेकिन मैच बिना किसी परेशानी के हुआ था। वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए हैं।