रोहित शर्मा ने बताया, लॉकडाउन में क्या सोचकर खुद को रख रहे हैं सकारात्मक
मुंबई, 14 मई| भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण इस समय जो स्थिति है उसमें एक अच्छी बात यह है कि प्रकृति अपने आप को ठीक करने की कोशिश कर रही है।
मुंबई, 14 मई| भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण इस समय जो स्थिति है उसमें एक अच्छी बात यह है कि प्रकृति अपने आप को ठीक करने की कोशिश कर रही है। कोरोनावायरस के कारण सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं और और 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन है।
रोहित ने ट्विटर पर लिखा, "यह वायरस हम सभी के जीवन में एक तूफान की तरह आया है और हम जिसे सामान्य कहते हैं उसे इसने बर्बाद कर दिया। अगर हमें चीजों को सकारात्मक तरीके से देखना है तो, धरती मां अपने आप को स्वस्थ करने के रास्ते निकाल रही है। इस तरह के समय आपको आशा की किरण ढूंढ़ने को कहते है और हमें यही करना चाहिए।"
Trending
अगर कोविड-19 के कारण पूरा विश्व नहीं रुका होता तो रोहित इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे होते।
This has come like a storm in all of our lives and disrupted what we call normal. If we wanted to look at things in a positive way, Mother Earth is finding her way to heal. Times like these make you grasp for the silver linings and that’s what we must cling to
— Rohit Sharma (@ImRo45) May 14, 2020