फिल्म जर्सी, 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली है और इसी कड़ी में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर फिल्म प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ठाकुर से पूछा गया कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने 3 क्रिकेटर्स का नाम लिया।
मृणाल ने कहा कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और लसिथ मलिंगा उनके पसंदीदा क्रिकेटर थे। ठाकुर ने ये भी कहा कि वो मलिंगा को काफी पसंद करती हैं क्योंकि उनके लंबे और घुंघराले बाल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मृणाल ठाकुर ने कहा, "विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर मेरे पसंदीदा हैं और मुझे मलिंगा के लंबे, घुंघराले बाल काफी पसंद हैं।"
अगर तेंदुलकर की बात करें, तो वो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। सचिन टेस्ट में (15921 रन) और वनडे (18426 रन) दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।