Cricket Image for एमएस धोनी का 9 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, रवींद्र जडेजा को लेकर किया था मज़ेदार ट (Image Source: Google)
RCB vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले का खुमार अभी तक फैंस के सिर से नहीं उतरा है। इस मैच में सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा तूफान बनकर गरजे और आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल के 1 ही ओवर में 37 रन ठोक डाले।
जडेजा की इस आतिशी पारी के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का एक 9 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एमएस धोनी के इस ट्वीट पर फैंस कई सारे मज़ेदार रिएक्शंस भी दे रहे हैं।
9 साल पहले माही ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा था, "भगवान ने महसूस किया कि रजनी सर बूढ़े हो रहे हैं इसलिए उन्होंने सर रवींद्र जडेजा को बनाया।" माही का ये ट्वीट जंगल में आग की तरह फैल रहा है।
God realised RAJNI sir is getting old so he created sir ravindra jadeja
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013