Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी और सहवाग लंदन में खेलेंगे चैरिटी मैच

2 सितंबर, लंदन (CRICKETNMORE) । विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग और भारतीय वन डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही मैदान पर एक साथ खेलते नजए आएंगे। धोनी और सहवाग 17 सितंबर को ओवल में होने वाले एक चैरिटी मैच

Advertisement
 Help for Heroes XI vs Rest of the World XI
Help for Heroes XI vs Rest of the World XI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2015 • 10:51 AM

2 सितंबर, लंदन (CRICKETNMORE) । विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग और भारतीय वन डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही मैदान पर एक साथ खेलते नजए आएंगे। धोनी और सहवाग 17 सितंबर को ओवल में होने वाले एक चैरिटी मैच में हिस्सा लेंगे। यह दोनों क्रिकेटर हेल्प फोर हीरोज इलेवन की टीम की तरफ से चैरिटी मैच खेलेंगे जिसमें इनके अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स भी शामिल होंगे। इस टीम के कप्तान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस और मैनेजर इयान बॉथम होंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2015 • 10:51 AM

इस टीम के मुकाबला शेष वर्ल्ड इलेवन से होगा जिसमें जिसमें ब्रेंडन मैकुलम, मैथ्यू हेडन, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस, डेनियल विटोरी और अफगानिस्तान के शापूर जदरान भी इस टीम का हिस्सा होंगे । टीम के कोच गैरी कर्स्टन और मैनेजर सुनील गावस्कर होंगे। 

Trending

इस मैच को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैं इतने सारे सितारों के साथ यह मैच खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह मैच अच्छे काम के लिए खेला जा रहा है। मुझे हमेशा से इंग्लैंड में खेलने में मजा आता रहा है। मैं खेलप्रेमियों से इस मैच को देखने की अपील करूंगा।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement