आईपीएल 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई।
इस मैच में फैंस को धोनी की बैटिंग तो देखने को नहीं मिली लेकिन उनका गुस्से वाला अवतार जरूर दिख गया। मौजूदा सीजन में धोनी को कई बार नाराजगी जाहिर करते हुए देखा जा चुका है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के खिलाफ मैच में देखने को मिला जब मथीशा पथिराना गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक स्कूल बॉय वाली गलती कर दी जिस पर धोनी भड़क गए।
ये घटना राजस्थान की पारी के 16वें ओवर में देखने को मिली जब पथिराना की गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने पुल शॉट मारने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को टाइम करने में विफल रहे लेकिन फिर भी वो सिंगल के लिए दौड़ पड़े। गेंद धोनी से ज्यादा दूर नहीं थी और एक बार फिर से माही ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को जल्दी से कलेक्ट किया और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स पर निशाना लगा दिया। हालांकि, तभी पथिराना थ्रो के रास्ते में आ गए और हेटमायर बच गए।
NEVER SEEN #Dhoni THIS ANGRY #CSKvRR #MSDhoni #csk #IPL2023 #ChennaiSuperKings #BCCI pic.twitter.com/Xn5y2ybovn
— Sakshi Dewangann (@SakshiDewangann) April 27, 2023