Advertisement
Advertisement
Advertisement

एमएस धोनी ने रचा इतिहास,बतौर विकेटकीपर अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए दो अनोखे रिकॉर्ड

23 जून,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने साउथैम्प्टन में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया।  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 23, 2019 • 16:01 PM
MS Dhoni
MS Dhoni (Twitter)
Advertisement

23 जून,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने साउथैम्प्टन में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गई। 

Trending


इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी लिस्ट ए यानी 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

धोनी ने युजवेंद्र चहल द्वारा डाले गए 46वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान को स्टम्प आउट किया। 50 ओवर क्रिकेट में यह धोनी की 140वीं स्टम्पिंग है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन अली के रिकॉर्ड को तोड़ा। मोइन के नाम लिस्ट में 139 स्टम्पिंग दर्ज हैं। 

 

इसके अलावा वह वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनकी 7वीं स्टम्पिंग है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और पाकिस्तान के मोइन खान की बराबरी की। श्रीलंका के कुमार संगाकारा 13 स्टम्पिंग के साथ पहले स्थान पर हैं।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement