IPL 2020: CSK के फैंस के लिए खत्म नहीं हुई हैं उम्मीदें, हार के जीतने वाले को कहते हैं 'धोनी'
IPL 2020: तीन बार की आईपीएल विजेता टीम चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का इस साल आईपीएल सीजन 13 में सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। एम एस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके (CSK) टीम का यह सीजन काफी
IPL 2020: तीन बार की आईपीएल विजेता टीम चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का इस साल आईपीएल सीजन 13 में सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। एम एस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके (CSK) टीम का यह सीजन काफी खराब रहा और अब तक खेले गए 10 मैचौं में धोनी के धुरंधरों ने सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल सीएसके की टीम आठवें स्थान पर है। ऐसे में टीम का आगे का सफर आसान नहीं रहने वाला है।
ज्यादातर क्रिकेट पंडितों ने इस बात की घोषणा कर दी है कि चैन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल सीजन 13 का सफर खत्म हो गया है। लेकिन वह यह बात भूल रहे हैं कि सीएसके का कप्तान कोई मामूली कप्तान नहीं बल्की क्रिकेट जगत का कोहिनूर एम एस धोनी है। एम एस धोनी को प्यार से उनके फैंस 'थाला' कहते हैं। 'थाला' शब्द का अर्थ होता है विषम परिस्थितियों से लड़ कर सफलता प्राप्त करने वाला व्यक्ति। ऐसे में सीएसके की टीम द्वारा एक बड़े उलटफेर की उम्मीद की जा सकती है।
Trending
बाकी बचे हुए सभी मुकाबलों में सीएसके के लिए जीत जरूरी: सीएसके की टीम को बाकी बचे सभी मुकाबलों को जीतना बेहद जरूरी है। सीएसके की टीम अगर ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो उम्मीद है कि 14 अंकों के साथ धोनी की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाए।
दूसरी टीमों की परफॉर्मेंस पर भी रहना होगा निर्भर: सीएसके की टीम को अपने सारे मुकाबले तो जीतने ही हैं। इसके अलावा उन्हें दूसरी टीमों की परफॉर्मेंस पर भी निर्भर रहना होगा। अगर धोनी की टीम बाकी बचे सभी मुकाबले को जीत जाती है तो उसेक 14 प्वॉइंट हो जाएंगे ऐसे में दूसरी टीमों की हार और नेट रन रेट अहम भूमिका अदा करेगी।
इससे पहले भी सीएसके की टीम कर चुकी है कारनामा: चैन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2010 सीजन में सभी को चौंकाते हुए 14 अंकों के साथ न केवल प्ले ऑफ में प्रवेश किया था बल्कि इस टूर्नामेंट को जीतने में भी कामयाबी भी पाई थी। लिहाजा अभी कुछ भी संभव है और धोनी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। पिछले सीजन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी 12 अंकों के बावजूद प्लेऑफ में पहुंची थी।