RECORD: एम धोनी ने रचा इतिहास, भारत के लिए 10000 वनडे रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने
12 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और 3 विकेट सिर्फ 4 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। जिसके चलते चौथे ओवर में ही महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी
12 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और 3 विकेट सिर्फ 4 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। जिसके चलते चौथे ओवर में ही महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा।
धोनी ने अपनी पारी का पहला रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं। धोनी यह कारनामा करने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं।
Trending
बता दें कि एमएस धोनी ने अपने अब तक के वनडे इंटरनेशनल करियर में 3 मैच एशिया इलेवन की टीम के लिए भी खेले हैं,जिसमें उन्होंने 174 रन बनाए थे। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर,राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने भारत के लिए 10000 वनडे रन बनाए हैं।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया है। मेजबान टीम के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श ने शानदार अर्धशतक लगाया और अंत में मार्कस स्टोइनिस ने तेजतर्रार पारी खेली।
MS Dhoni in ODIs..
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 12, 2019
10000* runs for India
174 runs for Asia XI#AUSvsIND #AusvInd