MS Dhoni ने रचा इतिहास, IPL में ये कारनामा करने वाले बने पहले विकेटकीपर; आस-पास भी नहीं है कोई दूसरा खिलाड़ी
CSK के स्टार अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ विकेट के पीछे नेहल वढेरा का एक कैच पकड़कर इतिहास रच दिया।

MS Dhoni Record: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बीते मंगलवार, 8 अप्रैल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ विकेट के पीछे नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) का एक कैच पकड़कर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि एमएस धोनी ने आईपीएल में वो कारनामा कर दिखाया है जिसके आस-पास भी दूसरा कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं है।
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की हिस्ट्री में बतौर विकेटकीपर 150 कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 269 मैच खेलते हुए ये कारनामा किया है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में जो खिलाड़ी दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं वो आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमान साहा। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 137 कैच पकड़े, वहीं ऋद्धिमान साहा ने 87 कैच पकड़ने का कारनामा किया।
Also Read
आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच
महेंद्र सिंह धोनी* - 269 मैचों में 150 कैच
दिनेश कार्तिक - 257 मैचों में 137 कैच
ऋद्धिमान साहा - 170 मैचों में 87 कैच
ऋषभ पंत* - 116 मैचों में 76 कैच
IPL के सबसे सफल विकेटकीपर हैं महेंद्र सिंह धोनी
ये भी जान लीजिए कि विकेट के पीछे से मैच पलटने वाले एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं। वो इस टूर्नामेंट में 269 मैच खेल चुके हैं जिसकी 262 पारियों में उन्होंने 150 कैच और 45 स्टंप्स करते हुए कुल 195 खिलाड़ियों का शिकार किया है। उनके बाद इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक हैं जिनके नाम विकेट के पीछे से 174 डिसमिसल दर्ज हैं।
IPL 2025 में भी धमाल मचा रहे हैं धोनी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के हो गए हैं और अब उनकी फिटनेस पहले जैसी नहीं रही, हालांकि इसके बावजूद मैदान पर वो आज भी जलवा दिखा रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में धोनी सीएसके के लिए 5 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 51.50 की औसत और 153.73 की स्ट्राइक रेट से 67 गेंदों का सामना करते हुए 103 न ठोके हैं। थाला टूर्नामेंट में 6 चौके और 7 छक्के जड़ चुके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी मैचों में भी यही कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।