बंगाल के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले मनोज तिवारी ने हाल ही में संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब अपने संन्यास के बाद उन्होंने ऐसे सवाल खड़े किए हैं जिससे भारतीय क्रिकेट में बवाल मच गया है। तिवारी ने तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी पर सवाल उठाते हुए अपने करियर का सबसे बड़ा अफसोस व्यक्त किया है।
2008 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले तिवारी ने सात वर्षों और आठ अलग-अलग सीरीज में 12 वनडे और तीन टी-20 मैच खेले। इस दौरान तिवारी ने कुछ अच्छी पारियां भी खेली लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा ना हो सका। तिवारी को सबसे ज्यादा निराशा तब हुई जब उन्होंने भारतीय टीम के लिए शतक बनाया लेकिन एमएस धोनी की कप्तानी में उन्हें उसके बाद भी बाहर कर दिया गया और अब उन्होंने उसी चीज़ को याद करते हुए कहा है कि वो धोनी से जरूर पूछेंगे कि उन्हें 2011 में शतक लगाने के बाद भी बाहर क्यों किया गया था।
न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में, तिवारी ने धोनी से स्पष्टीकरण मांगने की इच्छा व्यक्त की और कहा, “मुझे उम्मीद है कि जब भी मौका मिलेगा मुझे उनके विचार मिलेंगे। मैं ये प्रश्न पूछने के लिए कृतसंकल्प हूं। मैं धोनी से पूछना चाहता हूं कि शतक बनाने के बावजूद मुझे टीम से बाहर क्यों किया गया, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जब विराट कोहली, रोहित शर्मा या सुरेश रैना जैसे कोई भी प्रमुख खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। इस समय, मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।''
Manoj Tiwary has a question for MS Dhoni! #INDvENG #India #TeamIndia #MSDhoni pic.twitter.com/EgsipW0ASO
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 19, 2024