Advertisement

MASSIVE: धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बीसीसीआई के तरफ से आई ऐसी बड़ी खबर

11 जुलाई। आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की है। खन्ना ने एक बयान में कहा, "यह एक...

Advertisement
MASSIVE:  धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बीसीसीआई के तरफ से आई ऐसी बड़ी खबर Images
MASSIVE: धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बीसीसीआई के तरफ से आई ऐसी बड़ी खबर Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 11, 2019 • 06:07 PM

11 जुलाई। आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की है। खन्ना ने एक बयान में कहा, "यह एक मुश्किल मैच था और मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 11, 2019 • 06:07 PM

कोई भी मैच हारना नहीं चाहता है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हमारा दिन नहीं था।" 

Trending

भारत को बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम विश्व कप से बाहर हो गई। 

खन्ना ने कहा, "विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया। मुझे विश्वास है कि हमारी टीम कड़ी मेहनत करेगी और भविष्य में और ज्यादा सफलता हासिल करेगी। न्यूजीलैंड टीम को बधाई। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"

बीसीसीआई ने आगे ये भी कहा कि धोनी रिटायरमेंट कब लेगें ये उनका पर्सनल मामला है। इसके साथ - साथ धोनी के बारे में ये भी कहा गया है कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है।

Advertisement

Advertisement