12 जुलाई,दुबई (CRICKETNMORE)। भारत-वेस्टइंडीज और श्रीलंका-जिम्बाब्वे सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताजा वन डे रैकिंग जारी की है। बल्लेबाजी रैकिंग ने टॉप 5 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर 1 रक बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज में 154 बनाने पर एमएस धोनी को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज सीरीज में सबसे ज्यादा 336 रन बनाने वाले अंजिक्या रहाणे को 13 स्थान का फादा हुआ है और वह 23वें पायेदान पर पहुंच गए हैं।
हालांकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हाशिम अमला की टॉप 10 बल्लेबाजों में वापसी हुई है। धवन तीन स्थान के नुकसान के साथ 13वें रोहित शर्मा चार स्थान के नुकसान से 14वें पायेदान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा