कौन है MS Dhoni का फेवरेट बॉलर? Thala की कप्तानी में ही किया था इंटरनेशनल डेब्यू (MS Dhoni)
MS Dhoni Favourite Bowler: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी लंबे समय पहले ही अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आज भी उन्होंने अपनी नज़रें यहां पर बना रखी हैं। धोनी आईपीएल में अभी भी एक एक्टिव प्लेयर हैं और हाल में उन्होंने एक इवेंट में अपने मौजूदा पसंदीदा गेंदबाज़ का नाम बताया है। धोनी ने जिस बॉलर का नाम लिया है उस बॉलर ने भी थाला की ही कप्टैंसी में इंडियन टीम के लिए डेब्यू किया था।
ये गेंदबाज़ है MS Dhoni का फेवरेट बॉलर
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने मौजूदा पसंदीदा बॉलर का नाम बताते हुए जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है। धोनी ने कहा, 'मेरे लिए मौजूदा पसंदीदा गेंदबाज़ चुनना काफी आसान है। जसप्रीत बुमराह वहां हैं, मेरे पसंदीदा गेंदबाज़ बुमराह वो ही हैं।'