Advertisement

IPL 2021: MS Dhoni ने अपने ब्रावो के बीच झगड़े का किया खुलासा, हर साल इस बात को लेकर होती है बहस

आईपीएल के 35 वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में आखिरी के रन कप्तान धोनी और टीम के बाएं हाथ के स्टार

Advertisement
MS Dhoni reveals fight with 'brother' Dwayne Bravo over slower balls after CSK hammer RCB
MS Dhoni reveals fight with 'brother' Dwayne Bravo over slower balls after CSK hammer RCB (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 25, 2021 • 08:38 AM

आईपीएल के 35 वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 25, 2021 • 08:38 AM

इस मैच में आखिरी के रन कप्तान धोनी और टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने बनाए। मैच खत्म होने के बाद धोनी ने फिर से यह एहसास कर दिया कि वो क्यों क्रिकेट की दुनिया के सबसे तेज दिमाग और चालाक खिलाड़ियों में शामिल हैं।

Trending

उन्होंने इस दौरान अपने और वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिश्ते को लेकर खुलासा किया और बताया कि जब ब्रावो गेंदबाजी करते हैं तो दोनों के बीच किस तरह की बातचीत होती है।

धोनी इस बात से खुश हैं किक ब्रावो बिल्कुल फिट हैं और वो इस दौरान टीम का साथ दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने और ब्रावो के बीच बहसबाजी को लेकर भी खुलासा किया। धोनी ने खुलासा किया कि उन्होंने ब्रावो को इस बात के लिए मनाया कि वो टी-20 में बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कैसे धीमी गेंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैच के बाद धोनी ने ब्रावो को लेकर बात करते हुए कहा," मैं उन्हें अपना भाई बुलाता हूं। हर साल मेरी और ब्रावो की लड़ाई होती है कि उन्हें धीमी गेंद फेंकनी चाहिए या नहीं।"

थाला ने आगे बात करते हुए कहा," मैं उनसे कहता हूं कि आप इसका इस्तेमाल बल्लेबाजों को धोखा देने के लिए कर सकते हो। लेकिन अब हर कोई ब्रावो को उनकी धीमी गेंदों के लिए जानता है। इसलिए क्यों ना आप 6 अलग-अलग गेंद फेंके चाहे वो यॉर्कर हो यो लेंथ बॉल हो। उनको यह बोलने दो कि उसने इस बार धीमी गेंद नहीं फेंकी। इसको भरमाना कहते हैं। आपकों बल्लेबाजों को दुविधा में डालना होता है।"

इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में कर लिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ड्वेन ब्रावो को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

Advertisement

Advertisement