आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में एक बार फिर से फैंस को महेंद्र सिंह धोनी का विंटेज़ अवतार देखने को मिला। माही ने जिस तरह से पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे को रनआउट किया उसने फैंस को पुराने माही की याद दिला दी। सोशल मीडिया पर माही के इस रनआउट का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
ये घटना पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर में देखने को मिली जब जॉर्डन के ओवर की दूसरी गेंद पर राजपक्षे ने टैप किया और दौड़ पड़े लेकिन धवन ने उन्हें आधी पिच पर बुलाकर वापस भेज दिया। जॉर्डन ने बॉल पकड़ा और डायरेक्ट हिट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद मिल हो गई और तब बिजली जैसी तेज़ी के साथ धोनी कवर के रूप में भागे और गेंद को पकड़कर स्टंप पर मार दिया।
गेंद जब तक स्टंप्स पर लगी तब तक राजपक्षे क्रीज़ में नहीं पहुंच पाए थे और धोनी की मुस्कान ने ये बता दिया कि वो रनआउट हो चुके हैं। अंपायर तीसरे अंपायर के पास गए और रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि राजपक्षे क्रीज़ से काफी दूर थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं और माही को लेकर तरह तरह के मज़ेदार कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।
Our Captain our Thala our Mahi has still got it in him. What a phenomenal level of athleticism by one and only Mahendra Singh Dhoni. #CSKvPBKS #CSKvsPBKS #mahi #IPL2022 #CSK
— Mohit Pandey (@MohitPa64973338) April 3, 2022
Originial copyright owner: @IPL pic.twitter.com/UUgbxIoebZ