MS Dhoni’s mobile phones stolen, Delhi Police registers FIR ()
नई दिल्ली, 19 मार्च (CRICKETNMORE)| दिल्ली के एक होटल में शुक्रवार को लगी आग के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि धोनी ने शनिवार को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि द्वारका स्थित वेल्कम होटल में शुक्रवार को लगी आग के बाद जब वह होटल से बाहर निकले, उसी दौरान उनके आईफोन सहित तीन फोन चोरी हो गए।
उस होटल में धोनी अपनी झारखंड क्रिकेट टीम के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे। आग लगने के कारण धुआं जब उनके कमरों तक पहुंचा तो वे जल्दबाजी में बाहर निकले। इस बीच धोनी अपने फोन सहित कुछ अन्य सामान साथ ले जाना भूल गए।