Advertisement
Advertisement
Advertisement

एमएस धोनी के बारे में हुआ खुलासा, ऐसा विकेटकीपर भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ

नई दिल्ली,5 दिसम्बर | क्रिकेट में विकेटकीपर का रोल काफी अहम होता है। विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर की राय को कोई भी कप्तान हल्के में नहीं लेता। भारतीय इतिहास में कई ऐसे विकेटकीपर रहे हैं जिन्होंने खेल पर अपना

Advertisement
एमएस धोनी के बारे में हुआ खुलासा, ऐसा विकेटकीपर भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं
एमएस धोनी के बारे में हुआ खुलासा, ऐसा विकेटकीपर भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 05, 2016 • 12:33 AM

नई दिल्ली,5 दिसम्बर | क्रिकेट में विकेटकीपर का रोल काफी अहम होता है। विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर की राय को कोई भी कप्तान हल्के में नहीं लेता। भारतीय इतिहास में कई ऐसे विकेटकीपर रहे हैं जिन्होंने खेल पर अपना अलग ही प्रभाव छोड़ा है। इनमें सबसे पहले नाम भारत की मौजूदा सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी का आता है। धौनी ने क्रिकेट को धर्म माने जाने वाले इस देश में विकेटकीपिंग की नई परिभाषा लिखी। उन्होंने अपने बल्ले से इस पद की योग्यता को और बढ़ा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 05, 2016 • 12:33 AM

VIDEO: शादी के बाद गोवा एयरपोर्ट पर युवराज सिंह और हेजल कीच ने किया भांगड़ा, वीडियो वायरल

धौनी को भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर माना जाता है और आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धौनी ने कुल 90 टेस्ट मैच खेले हैं और 256 कैच के साथ 38 स्टंपिंग की हैं जोकि किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा किए गए सबसे ज्यादा शिकार हैं। धौनी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। उन्होंने टेस्ट में 38.09 की औसत से कुल 8,249 रन बनाए हैं जोकि भारतीय टेस्ट विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन हैं। टेस्ट में धौनी ने कुल छह शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं।

धौनी के बाद 1983 में पहली बार विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सयैद किरमानी का नाम आता है। आंकड़ों के लिहाज से वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं। किरमानी ने भारत के लिए 88 मैच खेले हैं और 160 कैच तथा 38 स्टंपिंग की हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 12 अर्धशतक भी दर्ज हैं। किरमानी ने 27.04 की औसत से 2,759 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन हैं। 

Trending

न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और धोनी के रिकॉर्ड को

किरमानी के बाद किरन मोरे का नाम तीसरे नंबर पर आता है। किरन मोरे ने भारत के लिए कुल 49 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 130 शिकार किए हैं जिसमें 110 कैच और 20 स्टंपिंग शामिल हैं। हालांकि मोरे टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 73 है। उन्होंने 25.70 की औसत से कुल 1285 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। 

युवी की शादी में नहीं पहुंचे सचिन तेंदुलकर और धोनी, कारण जानकर दंग रह जाएगें

किरन मोरे के बाद नयन मोंगिया को भारत का चौथे नंबर का सबसे सफल विकेटकीपर माना जाता है। एक समय मोंगिया ने अपने देश के लिए कुल 44 टेस्ट मैच खेले हैं और 99 कैचों के साथ आठ स्टंपिंग से कुल 107 शिकार किए हैं। मोरे की छांव में रहे मोंगिया के नाम टेस्ट में एक शतक और छह अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 152 है। 

युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड

मोंगिया के बाद आंकड़ों के लिहाज से भारत से सबसे सफल विकेटकीपरों में फारुख इंजीनियर का नाम आता है। इंजीनियर के नाम 46 टेस्ट मैचों में 66 कैच और 16 स्टंपिंग दर्ज हैं। इंजीनियर को धौनी के बाद बल्ले से सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर भी कहा जा सकता है। वह शीर्ष पांच में धौनी के बाद 30 का औसत पार करने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं। इंजीनियर ने 31.08 की औसत से कुल 2611 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 121 है। 

Advertisement

TAGS
Advertisement