Advertisement

WATCH: आपने फैसला किया है कि ये मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं- एमएस धोनी

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर से फैंस को खुश कर दिया। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक बयान दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 03, 2023 • 15:52 PM
Cricket Image for WATCH: आपने फैसला किया है कि ये मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं- एमएस धोनी
Cricket Image for WATCH: आपने फैसला किया है कि ये मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं- एमएस धोनी (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान टॉस के वक्त एक बार फिर से उनके फेयरवेल को लेकर सवाल पूछा गया जिसका महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे।

डैनी मॉरिसन ने उनसे कहा कि आप अपने फेयरवेल पर फैंस का सपोर्ट एंजॉय कर रहे हैं तो माही ने मज़ेदार जवाब देते हुए कहा, 'आपने फैसला किया है कि ये मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं।' धोनी ये जवाब देकर हंसने लग गए तो वहीं, डैनी मॉरिसन भी चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगे कि वो इस साल रिटायर नहीं हो रहे हैं और वो अगले साल भी वापस आने वाले हैं।

Trending


धोनी के इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। धोनी इससे पहले भी कई बार मज़े मज़े में कह चुके हैं कि उन्होंने अभी रिटायरमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में जब धोनी ने खुद ये कह दिया है कि उन्होंने अभी तक ये नहीं सोचा है कि ये उनका आखिरी सीजन होगा तो हो सकता है कि फैंस उन्हें आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए देखें।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे। सच ये है कि विकेट कवर के नीचे था और ये थोड़ा कठिन लग रहा था, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। आपको सभी परिस्थितियों और वेन्यू को देखना होगा। हमारे लिए, दीपक (चाहर) फिट है, इसलिए वो आकाश (सिंह) की जगह टीम में आए हैं। बाकी टीम वही है।'


Cricket Scorecard

Advertisement