Cricket Image for VIDEO : कछुए की चाल चले एमएस धोनी, 66 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके डुबोई टीम की (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 136 रन ही बना पाई। सीएसके की धीमी बल्लेबाज़ी की वजह उनके कप्तान एमएस धोनी भी रहे।
धोनी जो कभी गेंदबाज़ों पर हावी होकर खेला करते थे आजकल एक-एक रन के लिए मोहताज़ होते हुए नज़र आ रहे हैं। आईपीएल 2021 में तो माही बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और ये सिलसिला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी जारी रहा।
धोनी उथप्पा के आउट होने के बाद 8.3 ओवर में क्रीज़ पर आए थे और 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन गए। इस दौरान माही ने 27 कीमती गेंदों का सामना किया और कई सारी डॉट गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 18 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 66.67 का रहा जो कि उनको बिल्कुल भी शोभा नहीं देता।