24 फरवरी। भारत के पूर्व क्रिकेटर वेणुगोपाल राव ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वेणुगोपाल राव का मानना है कि धोनी 2023 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का हिस्सा रह सकते हैं। वेणुगोपाल राव ने कहा कि धोनी टी-20 वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि 2023 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप तक भी खेल सकते हैं।
वेणुगोपाल राव ने कहा कि माही के अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है। उनके अंदर इतनी काबिलियत है कि उनका क्रिकेट अभी काफी आगे जा सकता है। एक स्पोर्ट्स पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में वेणुगोपाल राव ने इन सभी बातों पर अपनी राय दी है।
वेणुगोपाल राव ने कहा कि धोनी को 2023 का वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए। वेणुगोपाल राव ने माना है कि धोनी आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के लिए अहम खिलाड़ी हैं। वेणुगोपाल राव ने कहा कि ये सभी बात है कि वो वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं लेकिन धोनी जैसे महान खिलाड़ी के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल नहीं है।