भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के करोड़ों फैंस हैं और उनका प्यार ऐसा है कि सोशल मीडिया पर आपने आए दिन 'Thala for a Reason' ट्रेंड करते हुए देखा होगा। धोनी भी अपने फैंस का खूब सम्मान करते हैं और उन्होंने अब इस वायरल ट्रेंड पर खुलकर अपने दिल की बात रखी है।
वायरल ट्रेंड पर धोनी ने खोला दिल
दरअसल, धोनी ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया जहां उन्हें 'थाला फॉर अ रीजन' के वायरल ट्रेंड पर सवाल पूछा गया। यहां धोनी ने दुनिया को ये बताया कि ये ट्रेंड कहां से शुरू हुआ उन्हें आज तक इसका कोई अंदाजा नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे तो खुद भी इसके बारे में नहीं पता था, मुझे भी इंस्टाग्राम से ही पता चला। मैं अपने फैंस की वजह से गौरवान्वित महसूस करता हूं क्योंकि मुझे इंस्टाग्राम पर या सोशल मीडिया पर आकर कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं पड़ती। जब भी जरूत पड़ती है फैंस मुझे डिफेंड करते हैं। जब भी जरूरत होती है तो फैंस मेरी तारीफ करते हैं। तो मुझे कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती है।'