'एम.एस.धोनी पर बनी फिल्म ने कमाई के मामले में बनाए नए रिकॉर्ड
मुंबई, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| नीरज पांडे निर्देशित फिल्म भारत में रिलीज होने के बाद पहले ही दिन 21.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। यह फिल्म भारत के एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित
मुंबई, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| नीरज पांडे निर्देशित फिल्म भारत में रिलीज होने के बाद पहले ही दिन 21.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। यह फिल्म भारत के एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है। इसे उत्तर प्रदेश में करमुक्त कर दिया गया है।
टीम इंडिया के टेस्ट खिलाड़ियों को मिला दीवाली का गिफ्ट, BCCI ने मैच फीस की दोगुनी
सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह फिल्म बिना किसी त्योहारी सीजन के रिलीज होनी वाली और बायोपिक शैली की फिल्मों में भी पहले दिन कमाई के लिहाज से सबसे आगे रही।
Trending
OMG: इस साउथ अफ्रीका बल्लेबाज ने कोहली औऱ डी विलियर्स को चटाई धूल
बॉलीवुड फिल्म व्यापार के समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "धोनी की बायोपिक ने पहले दिन काफी जबरदस्त शुरुआत की। यह इस साल रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है। इसने शुक्रवार को 21.30 करोड़ रुपये कमाए।"
PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरूर देखे फोटो
आदर्श ने यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई अधिक बेहतर हो सकती है।नीरज निर्देशित फिल्म में धोनी के किरदार में नजर आए सुशांत के अभिनय को काफी सराहा गया है।
धोनी चूंकि झारखंड से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए फिल्म को वहां भी करमुक्त कर दिया गया है।