VIDEO: 'ऐसा लग रहा है हम स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं', धोनी ने शास्त्री को दिया मज़ेदार जवाब
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने टॉस के समय कुछ ऐसा कहा जो काफी मज़ेदार था।
आईपीएल 2023 के 16वें मैच में जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरी तो सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इस मैच के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। ये सीएसके के कप्तान के रूप में धोनी का 200वां मैच है और इसके साथ ही वो आईपीएल में किसी टीम की 200 मैचों में कप्तानी करने वाले इकलौते कप्तान बन गए हैं।
धोनी के इस खास मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में फैंस की भी भारी भीड़ देखने को मिली और जब वो टॉस के लिए पहुंचे तो चारों तरफ धोनी-धोनी की आवाजें सुनने को मिली। हालांकि, टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इसके बाद जब वो रवि शास्त्री से बात कर रहे थे तो उन्होंने चेपॉक स्टेडियम को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया।
Trending
धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। ये शायद थोड़ी धीमी पिच होगी, पहले गेम से थोड़ा अलग। ओस एक भूमिका निभा सकती है और ये पिच दूसरी पारी में बेहतर हो सकती है। (आईपीएल में सीएसके कप्तान के रूप में अपने 200 वें खेल पर) ये अच्छा लगता है और मुझे ये भी लगता है कि फैंस शानदार रहे हैं। ये भी सच है कि हमने पुराने स्टेडियम में शुरुआत की थी, ये बहुत गर्म और उमस भरा था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि हम स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं। हमने क्रिकेट में बदलाव देखा है। उस समय तक टी20 कैसे खेला जाता था, अब तक बहुत कुछ बदल गया है। फैंस शानदार रहे हैं। हमें चोट लगने की चिंता थी और खिलाड़ी अनुपलब्ध थे, लेकिन फिर भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मिचेल सेंटनर और प्रीटोरियस ने थीक्षणा और मोइन के लिए जगह बनाई है।"
Toss Update
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
In his th IPL game as @ChennaiIPL captain, @msdhoni wins the toss & #CSK elect to bowl against the @IamSanjuSamson-led @rajasthanroyals.
Follow the match https://t.co/IgV0ZtiJJA#TATAIPL | #CSKvRR
: The crowd erupts as MSD wins the toss pic.twitter.com/7Y1b4EDKq6
Also Read: IPL T20 Points Table
आपको बता दें कि 41 वर्षीय धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। धोनी ने दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग में बतौर कप्तान 214 मैच खेले हैं। CSK के कप्तान धोनी के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 146 मैचों में एमआई की कप्तानी की है। पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने 140 मैचों में बैंगलौर की कप्तानी की है।