महेंद्र सिंह धोनी न सिर्फ़ क्रिकेट मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी लाखों दिलों की धड़कन हैं। ये बात किसी से नहीं छिपी है कि धोनी को मोटरसाइकिल और कारों का गहरा शौक है। उनके गैराज में कई विंटेज कारें और सुपरबाइक्स खड़ी हैं। धोनी अक्सर अलग-अलग तरह की गाड़ियों और बाइक्स को रांची की सड़कों पर निकालते रहते हैं और इस बार भी वो जब रांची की सड़कों पर अपनी क्लासिक रोल्स-रॉयस लेकर निकले, तो दृश्य देखने लायक था।
इस समय सोशल मीडिया पर धोनी का ये नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवा फैन उनकी कार के पीछे दौड़ पड़ा और आसपास मौजूद लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
अगर धोनी के ऑटोमोबाइल कलेक्शन की बात करें तो 2023 में पूर्व भारतीय गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने धोनी के गैरेज की एक झलक शेयर की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 70 से अधिक मोटरसाइकिलें और करीब 15 लग्ज़री व विंटेज कारें मौजूद हैं। इस कलेक्शन में कावासाकी निंजा, डुकाटी, हार्ले डेविडसन जैसी बाइक्स और कई प्रीमियम कारें शामिल हैं।