WATCH धोनी ने फिर से विकेटकीपिंग का दिखाया कमाल, सुपरफास्ट स्टंपिंग कर रॉस टेलर को भेजा पवेलियन
26 जनवरी। एक बार फिर धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग से जलवा दिखाया है और केदार जाधव की गेंद पर रॉस टेलर को स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया है। स्कोरकार्ड इस तरह से न्यूजीलैंड का यह चौथा विकेट गिर गया है।
26 जनवरी। एक बार फिर धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग से जलवा दिखाया है और केदार जाधव की गेंद पर रॉस टेलर को स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया है। स्कोरकार्ड
इस तरह से न्यूजीलैंड का यह चौथा विकेट गिर गया है। रॉस टेलर धोनी के सुपरफास्ट स्टंप से चकित रह गए औऱ पेविलयन जाते वक्त विश्वास नहीं कर पाए कि ऐसे भी वो आउट हो सकते हैं। रॉस टेलर 22 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
गौरतलब है कि वनडे में धोनी के द्वारा किया गया यह 119वां स्टंप है। धोनी ने पलक झपकते ही यह स्टंप आउट किया है। पूरे सोशल मीडिया पर धोनी के इस स्टंपिंग की बात होने लगी है।
धोनी ने अपनी सुपरफास्ट स्टंपिंग करने की काबिलियत से हर किसी का दिल जीत लिया है।
Terrific stumping by Dhoni to get rid of in-form Taylor. Dhoni and Jadhav are becoming Jodi No.1 for India!
— Cricketwallah (@cricketwallah) January 26, 2019
The fastest hands in the East conjure up another dismissal. #Dhoni. Game over, I should think.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 26, 2019
Behind the stump faster one and only @msdhoni #dhoni #fasthand pic.twitter.com/cfXyx7BKUH
— ARV29dec (@ARV291) January 26, 2019