Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया, कैसे कैप्टन कूल Dhoni के चलते चेन्नई सुपर किंग्स दबाव में भी रहती है शांत ?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का कहना है कि टीम जब भी दबाव महसूस करती है तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के शांत व्यवहार के चलते उससे उभरने में मदद होती है।

IANS News
By IANS News September 27, 2021 • 14:11 PM
MS Dhoni's cool temperament kept team in good spirits despite the pressures says Ruturaj Gaikwad
MS Dhoni's cool temperament kept team in good spirits despite the pressures says Ruturaj Gaikwad (Image Source: Twitter)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का कहना है कि टीम जब भी दबाव महसूस करती है तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के शांत व्यवहार के चलते उससे उभरने में मदद होती है। चेन्नई ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में अपार दबाव बावजूद जीत हासिल की।

गायकवाड़ ने केकेआर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 40 रन की अहम पारी खेली और अपने साथी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी के साथ शानदार साझेदारी की। डुप्लेसी ने 43 रन की पारी खेली।

Trending


गायकवाड़ ने कहा, "जब हम बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो सलामी जोड़ी का रन बनाना अहम हो जाता है। अगर मेरे और डु प्लेसिस में से कोई भी एक बल्लेबाज 13वें ओवर तक टिक जाता तो मैच अंतिम ओवर तक नहीं जाता।"

गायकवाड़ का मानना है कि टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो दबाव की परिस्थिति को संमभालना जानते हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गायकवड़ ने कहा, "धोनी काफी शांत रहते हैं। हमारे टीम के कई खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दबाव झेलते हैं। मुझे लगता है कि दबाव के घड़ी में वह सभी शांत रहते हैं और उन्हें पता होता है कि हम मैच जीत जाएंगे।" 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement