चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार (13 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान हैदराबाद जब चेन्नई के दिए हुए 169 रन का पीछा कर रही थी तब ओवर 19 ओवर की तीसरी गेंद पर मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Angry) मैदान पर मौजूद अंपायर पर आगबबूला हो गए।
चेन्नई के लिए 19वां ओवर फेंकने आये तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और हैदराबाद के लिए स्ट्राइक पर राशिद खान (Rashid Khan) मौजूद थे। शार्दुल ने पहली गेंद पर दो रन देने के बाद दूसरी गेंद फेंकी जो कि अंपायर ने वाइड गेंद करार दिया।
उसके बाद शार्दुल ने अगली गेंद फेंकी। यह गेंद वाइड वाली लाइन के बिल्कुल ऊपर से जा रही थी और बल्लेबाज राशिद ने भी इसे खेलने की पूरी कोशिश की थी लेकिन गेंद बल्ले को बिना छुए विकेटकीपर और चेन्नई टीम के कप्तान धोनी के दस्तानों में चली गई।