MSA vs TAD, Dream11 Prediction: मोईन अली को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी अपनी Dream Team में करें शाम (MSA vs TAD Dream11 Prediction)
MSA vs TAD, Dream11 Prediction: अबू धाबी टी10 लीग का 10वां मुकाबला टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) और सैंप आर्मी (Samp Army) के बीच शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप मोईन अली पर दांव खेल सकते हैं।
मोईन अली एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और दुनियाभर में फटाफट क्रिकेट खेलने का अनुभव रखते हैं। ये इंग्लिश ऑलराउंडर अब तक 297 टी20 मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने 5972 रन और 197 विकेट चटकाए हैं। टी10 लीग में मोईन नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे हैं और गेंदबाजी भी कर रहे हैं ऐसे में यहां आपके के लिए वो एक अच्छी पिक हो सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप फाफ डु प्लेसिस को चुन सकते हो।
MSA vs TAD Match Details: