Advertisement

MSA vs TAD, Dream11 Prediction: मोईन अली को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी अपनी Dream Team में करें शामिल

अबू धाबी टी10 लीग का 10वां मुकाबला टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) और सैंप आर्मी (Samp Army) के बीच शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
MSA vs TAD, Dream11 Prediction: मोईन अली को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी अपनी Dream Team में करें शाम
MSA vs TAD, Dream11 Prediction: मोईन अली को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी अपनी Dream Team में करें शाम (MSA vs TAD Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 01, 2023 • 02:57 PM

MSA vs TAD, Dream11 Prediction: अबू धाबी टी10 लीग का 10वां मुकाबला टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) और सैंप आर्मी (Samp Army) के बीच शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप मोईन अली पर दांव खेल सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 01, 2023 • 02:57 PM

मोईन अली एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और दुनियाभर में फटाफट क्रिकेट खेलने का अनुभव रखते हैं। ये इंग्लिश ऑलराउंडर अब तक 297 टी20 मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने 5972 रन और 197 विकेट चटकाए हैं। टी10 लीग में मोईन नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे हैं और गेंदबाजी भी कर रहे हैं ऐसे में यहां आपके के लिए वो एक अच्छी पिक हो सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप फाफ डु प्लेसिस को चुन सकते हो।

Trending

MSA vs TAD Match Details:

दिन - शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

MSA vs TAD Pitch Report:

ये एक संतुलित पिच हैं। यहां पिछला मुकाबला Banla Tigers और Deccan Gladiators के बीच खेला गया था जिसमें बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवर में 143 रन ठोक दिये थे, इसके बाद डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम 123 रन बनाकर 20 रनों से ये मैच गंवा बैठी थी।

MSA vs TAD Where To Watch :

ये मुकाबला आप स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर इन्जॉय कर सकते हैं।

Advertisement

Read More

Advertisement