ऋषभ पंत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद महान एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान
11 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को ‘देश का हीरो’ कहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि धोनी ने उन्हें धैर्य रखना...
11 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को ‘देश का हीरो’ कहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि धोनी ने उन्हें धैर्य रखना और दबाव की स्थिति में संभलना सिखाया है।
पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में मिली 31 रनों की जीत में 11 कैच पकड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उनसे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर जैक रसेल और साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स ने एक टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर 11 कैच पकड़ने का कारनामा किया है।
Trending
पंत ने क्रिकेट.कॉम.एयू से बातचीत में कहा, “ धोनी देश के हीरो हैं। मैंने एक व्यक्ति और एक क्रिकेटर के तौर पर भी उनके बहुत कुछ सीखा है। जब वह आसपास होते हैं तो मैं एक व्यक्ति के तौर पर ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करता हूं। अगर मुझे कुछ परेशान होती है तो मैं उनसे शेयर करता हूं और वो उसका समाधान भी कर देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा,“ एक विकेटकीपर और एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने उनसे दवाब की स्थितियों में धैर्य रखना सिखा है। अगर आपको अपना 100 प्रतिशत देना है तो आपको शांत रहना होता है।
गौरतलब है कि भारत चार मैचों की सीरीज 1-0 से आगे हैं। सीरीज का अगला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा।