MS Dhoni+ Khaleel Ahmed (Twitter)
16 जनवरी,(CRICKETNMORE)। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी क्रिकेट के मैदान पर दबाव की परिस्थितियों में अपने आपको शांत बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। धैर्य रखने की उनकी इस खासियत ने ही उन्हें दुनिया का बेस्ट फिनिशर बनाया है।
हालांकि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान धोनी गुस्से में देखने को मिले। जिसका कारण था खलील अहमद का पिच के ऊपर दौड़ना।
दरअसल हुआ यह कि ड्रिंक्स ब्रेक्स के दौरान युजवेंद्र चहल और खलील अहमद धोनी औऱ कार्तिक को पानी पिलाने के लिए आए। चहल ने तो पिच पर ना चढ़ने का ध्यान ऱखा लेकिन खलील पानी पिलाने की जल्दी में पिच के ऊपर ही दौड़ पडे। इसे देखर धोनी भड़क गए औऱ उन्होंने खलील पर चिल्लाते हुए उन्हें पिच के साइड से आने को कहा।