MS Dhoni (Twitter)
6 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी रांची के मशहूर देवरी मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे।
बता दें कि 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से हर बड़ी सीरीज से पहले देवरी मंदिर में जरूर माथा टेकते हैं। इसके चलते ही वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भी यहां पहुंचे।
धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में मौका मिला था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हुई है।