टी20 में हार के बाद सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का बयान, इन खिलाड़ियों को मिलेगी वर्ल्ड कप टीम में जगह Im (Twitter)
11 फरवरी। आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड से भारतीय टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण भारतीय टीम टी-20 सीरीज को 2-1 से हार गई।
टी-20 सीरीज के हारने के बाद भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर एसएसके प्रसाद ने एक खास बयान दिया है और साथ ही उन खिलाड़ियों की दावेदारी पेश की है जो वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
एसएसके प्रसाद ने कहा कि विजय शंकर ने अपने परफॉर्मेंस में सुधार कर वर्ल्ड कप की टीम के लिए दावेदारी पेश कर दी है। विजय शंकर को विकल्प चौथे ऑलराउंडर के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। एसएसके प्रसाद ने कहा कि विजय शंकर ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसी उम्मीद जगाई है।