मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट में एन श्रीनिवासन को क्लीन चिट
मुद्गल कमेटी के रिपोर्ट में एन. श्रीनिवासन को क्लीन चीट दे दी गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीनिवासन का फिक्सिंग में कोई संबंध नहीं था। हालांकि रिपोर्ट में मयप्पन का संबंध सट्टेबाजों से बताया गया है। मयप्पन
नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.) । मुद्गल कमेटी के रिपोर्ट में एन. श्रीनिवासन को क्लीन चीट दे दी गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीनिवासन का फिक्सिंग में कोई संबंध नहीं था। हालांकि रिपोर्ट में मयप्पन का संबंध सट्टेबाजों से बताया गया है। मयप्पन एन श्रीनिवासन के दामाद है और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक भी है। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा भी सट्टा लगाते थे इस बात का खुलासा किया गया है।
इसके अलावा रिपोर्ट में बीसीसीआई पर भी आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि मैच फिक्सिंग को लेकर बीसीसीआई को जानकारी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Trending
सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल की अध्यक्षता वाली जांच समिति ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सर्वोच्च न्यायालय में अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना से पहले पूछताछ की जा चुकी है। इससे पहले मुद्गल समिति ने सर्वोच्च न्यायालय में 12 क्रिकेटरों व अधिकारियों की एक रिपोर्ट बंद लिफाफे में सौंपी थी। इस मामले में आने वाले समय में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप