IND vs AFG: मुजीब उर रहमान ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 66 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
14 जून,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डेब्यू टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुजीब एक देश के डेब्यू टेस्ट में सबसे
14 जून,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डेब्यू टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मुजीब एक देश के डेब्यू टेस्ट में सबसे कम उम्र मे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 17 साल 78 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ हो रहे इस मैच में डेब्यू किया है।
Trending
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इस मामले में उन्होंने 66 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद के नाम था। पाकिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 1952 मे खेला था। इस मैच में डेब्यू करते हुए हनीफ की उम्र 17 साल 300 दिन थी।
गौरतलब है कि मुजीब 21वीं सदी में पैदा होने वाले दुनिया के पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं।
At 17y 78d, Mujeeb-ur-Rahman is the youngest ever to play in the inaugural Test of a country eclipsing the 66-year old record of Hanif Mohammad, who was 17y 300d old in Pakistan's maiden Test in 1952.#INDvAFG
— Deepu Narayanan (@deeputalks) June 14, 2018