7 नवंबर, 2021 ये वो तारीख है जब अफगानिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में दो-दो हाथ करती हुई नज़र आएगी। बेशक, इस मैच में भारतीय टीम नहीं खेल रही होगी लेकिन इसके बावजूद 130 करोड़ से ज्यादा भारतवासी इस मैच को देख रहे होंगे और ये दुआ कर रहे होंगे कि बस किसी तरह से न्यूज़ीलैंड ये मैच हार जाए।
हम सभी जानते हैं कि अगर भारतीय टीम को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अफगानिस्तान को न्यूज़ीलैंड को हराना ही होगा। अगर अफगानिस्तान नहीं जीता, तो करोड़ों दिल टूटने तय हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए करोड़ों भारतीय फैंस ना सिर्फ मैदान पर बल्कि टीवी के जरिए भी इस मैच से चिपके होंगे।
इस मैच से पहले ना सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि भारतीय फैंस के लिए भी खुशखबरी है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में वापसी करने के लिए संकेत दे दिए हैं। मुजीब चोट के कारण नामीबिया और भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे। ऐसे में अफगानिस्तान के लिए उनका फिट होना बहुत जरूरी होगा।
आपको बता दें कि मुजीब ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्हें जिम में वर्कआउट करते देखा जा सकता है। क्लिप में उन्हें कुछ स्ट्रेचिंग और वेटलिफ्टिंग करते हुए देखा जा सकता है। मुजीब ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "बैक टू जिम मूड हैप्पी।"
#back to gym #mood happy pic.twitter.com/x1WcWsk5RU
— Muj R 88 (@Mujeeb_R88) November 6, 2021