Mujeeb Ur Rahman scalps 5 as Afghanistan thrash Scotland by 130 runs (Image Source: Twitter)
मुजीब उर रहमान (5/20) की शानदार गेंदबाजी की वजह से यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हरा दिया। टॉप जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान टीम ने 4 विकेट पर 190 रन बनाए थे। इसके जवाब में 191 रनों का पीछा करने उतरी स्टॉकलैंड की टीम महज 60 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
अफगानिस्तान टीम ने बड़ी जीत से इस टूर्नामेंट का आगाज किया है। अफगानिस्तान की ओर से मैच के हीरो रहे मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं, राशिद खान ने 4 विकेट, तो नवीन-उल-हक ने 1 विकेट लिए। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को महज 10.2 ओवरों में ही समेट कर रख दिया।