एक वक्त ऐसा था जब टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने परिवार के साथ बड़ौदा में एक छोटे से कमरे वाले घर में रहते थे। वक्त बदला हालात बदले हार्दिक पांड्या को ना केवल नाम मिला बल्कि उन्होंने बेशुमार दौलत भी कमाई। हार्दिक पांड्या को खास बनाने में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का भी भरपूर हाथ रहा है।
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी के बारे में खुलकर बातचीत की है। हार्दिक पांड्या ने कहा, ' मुकेश सर ने एक बार मेरे पिता को बुलाया और उनसे कहा था कि अपने बच्चों की चिंता मत करो, अब वो मेरे बच्चे हैं। उनकी बातें सुनकर मेरे पिता का दिल भर आया था।'
हार्दिक पांड्या ने एक और वाक्ये का जिक्र करते हुए कहा, 'किसी ने आकर मुझसे और क्रुणाल से कहा मुकेश सर तुम दोनों को बुला रहे हैं क्योंकि अमिताभ बच्चन जी आप लोगों से मिलना चाहते हैं। मैंने अपने साथ अपने पिता को भी ले गया। अमित जी ने मेरे पिता से कहा इतनी बढ़िया संतान आपने पैदा कर दी हैं। भारत का नाम रोशन कर दिया। मेरे पिता इस बात को सुनकर बहुत ज्यादा खुश थे और उन्होंने कम से कम 1000 लोगों से यही बात कही होगी।'