WATCH: मुकेश कुमार ने मचाया गदर, 45 सेकेंड में देखिए कैसे चटकाए 3 विकेट
भारतीय टीम के लिए अपनी डेब्यू सीरीज में खेल रहे मुकेश कुमार ने दिखा दिया कि वो इस स्तर पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज के
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रनों के बड़े अंतर से हराकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 351 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 151 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने तो धमाल मचाया ही लेकिन गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे।
अपनी डेब्यू वनडे सीरीज में खेल रहे मुकेश कुमार ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। मुकेश की रफ्तार के आगे वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए और ये कहा जा सकता है कि वेस्टइंडीज ने पहले 10 ओवरों में ही घुटने टेक दिए थे। मुकेश कुमार ने इस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की और 30 रन देकर 3 विकेट लिए।
Trending
मुकेश के ये तीन विकेट आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं। मुकेश ने अब तक खेले गए तीन मैचों में दिखाया है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें आगे आने वाले समय में और मौके देता है या नहीं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
Mukesh Kumar is in a hurry to finish things off! Can he convert it into a fifer?#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/wWPNTY853m
— FanCode (@FanCode) August 1, 2023
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश दिखे और कहा कि वो ऐसे मौकों का ही इंतजार करते हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'ये एक खास जीत है। ईमानदारी से कहूं तो एक कप्तान के तौर पर मैं इस तरह के मैचों का इंतजार करता हूं, जहां कुछ ना कुछ दांव पर लगा हो। ये एक अंतरराष्ट्रीय खेल से कहीं बढ़कर था। हम जानते थे कि क्या दांव पर लगा है और अगर हम हारे तो बहुत निराशा होगी। लड़कों ने शानदार चरित्र दिखाया। उन्होंने इसका आनंद भी लिया, दबाव की स्थिति में भी इसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है।'