आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। राजस्थान रॉयल्स के इन दो ओपनर्स ने पहले ही ओवर से अग्रेसिव अप्रोच दिखाई जिसके चलते दिल्ली के बॉलर पहले 10 ओवरों में तो लुटते और पिटते रहे। हालांकि, इस दौरान एक बॉलर ऐसा था जिसने इन दोनों ओपनर्स को तंग किया और दिल्ली को पहली सफलता भी दिलाई।
जी हां, हम गोपालगंज, बिहार से आने वाले मुकेश कुमार की ही बात कर रहे हैं। मुकेश ने इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ अपना संयम नहीं खोया और यशस्वी जायसवाल के रूप में दिल्ली को पहली सफलता भी दिलाई। यशस्वी ने मुकेश कुमार की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर लगकर सिर्फ ऊपर ही गई और मुकेश कुमार ने अपनी ही गेंद पर ये कैच पकड़कर दिल्ली को पहला विकेट दिला दिया।
मुकेश कुमार ने पहले स्पेल में डाले गए दो ओवरों में सिर्फ 9 रन दिए और 1 विकेट लिया। मुकेश कुमार के ये विकेट लेते ही दिल्ली की टीम ने संंजू सैमसन के रूप में दूसरा विकेट भी ले लिया और डेविड वॉर्नर की टीम ने मैच में हल्की-फुल्की वापसी भी कर ली। मुकेश द्वारा लिए गए इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।