विराट की 18 नंबर जर्सी पहनकर ट्रोल हुए मुकेश कुमार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
India A और England Lions के बीच मैच में मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे, जो सालों से विराट कोहली की पहचान रही है। इस पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

Mukesh Kumar Wears Virat Kohli Jersey: India A और England Lions के बीच मैच में मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे, जो सालों से विराट कोहली की पहचान रही है। इस पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। फैंस ने BCCI से मांग की कि कोहली की जर्सी रिटायर की जाए। हालांकि मुकेश ने इस विवाद के बीच शानदार गेंदबाज़ी कर आलोचकों को जवाब दिया।
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार किसी खिलाड़ी ने उनकी पहचान मानी जाने वाली 18 नंबर की जर्सी पहनी और वो थे तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार। India A और England Lions के बीच खेले जा रहे वॉर्मअप मुकाबले में मुकेश को 18 नंबर की जर्सी में देख फैंस भड़क उठे।
सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराज़गी ज़ाहिर की और कई लोगों ने BCCI से मांग की कि कोहली जैसे लीजेंड खिलाड़ी की जर्सी को रिटायर किया जाए, जैसे वनडे और टी20 में सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी रिटायर की गई थी। गौरतलब है कि मुकेश आमतौर पर 49 नंबर की जर्सी पहनते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला।
Mukesh Kumar is wearing Virat39;s No 18 Jersey pic.twitter.com/V8jIxRaUhr
mdash; Sohel. (SohelVkf) May 31, 2025
BCCI changed mukesh Kumar39;s jersey no. From 18 to 49
mdash; Jayprakash MSDian (ms_dhoni_077) June 1, 2025
This is Embarrassing pic.twitter.com/DEe8IwYZmC
हालांकि इस ट्रोलिंग के बीच मुकेश कुमार ने गेंद से शानदार जवाब दिया। जब England Lions तीसरे दिन मज़बूत स्थिति में 237/2 पर थे, तब मुकेश ने सिर्फ चार ओवर में 3 विकेट चटका कर मुकाबले में जान फूंक दी।
वहीं बल्लेबाज़ी में करुण नायर ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। पहले ही कुछ ओवरों में यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन के आउट होने के बाद करुण ने सरफराज़ खान और ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर पारी को संभाला। अपनी सौम्य बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने एड जैक की बाउंसर को चौके के लिए भेजते हुए 200 रन पूरे किए और फिर हेलमेट पर लगी तिरंगे की तस्वीर को चूमकर जश्न मनाया।
ये पारी करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में मौका दिला सकती है।