Cricket Image for MUL vs ISL, PSL Dream 11 Team: मोहम्मद रिज़वान या शादाब खान , किसे बनाएं कप्तान- य (MUL vs ISL)
Multan Sultans vs Islamabad United, PSL 2023 Dream 11 Team
पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक मुल्तान ने 3 में से 2 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ इस्लामाबाद यूनाइटेड ने सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने जीत हासिल की।
इस मुकाबले में राइली रूसो पर दांव खेला जा सकता है। यह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलना काफी पसंद करता है। अब तक इस टूर्नामेंट में रूसो ने 2 मैचों में 196.15 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं। रूसो के अलावा मोहम्मद रिज़वान को भी कप्तान बनाया जा सकता है। रिजवान के नाम 3 मैचों में कुल 169 रन दर्ज हैं। उपकप्तान के तौर पर डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसेन या कॉलिन मुनरो को चुनना अच्छा फैसला होगा।